देवरिया। शनिवार को तहसील बार एसोसिएशन रुद्रपुर के अध्यक्ष एड0 विश्वविजय कुमार मल्ल के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने एटा में अधिवक्ता परिवार पर उत्पीड़न की कड़ी निंदा करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार रुद्रपुर रामाश्रय को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि जनपद एटा में पुलिस द्वारा अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा व उनकी पुत्री तथा परिवार के सदस्यों के साथ घर में घुसकर मारपीट करने व लॉकअप में बंद कर भू माफियाओं द्वारा मकान पर कब्जा दिलाने से अधिवक्ता क्षुब्ध हैं। और बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आवाहन पर तहसील बार एसोसिएशन रुद्रपुर घटना की निंदा करता है।
उन्होंने मांग किया कि इस मामले में दोषी एटा पुलिस व भू माफियाओं के विरुद्ध विधिक धारा में कार्यवाही किया जाए तथा पिडित अधिवक्ता और उनके परिवार को पुलिस कस्टडी से मुक्त कराया जाए। ज्ञापन देने वालों मे बार संघ अध्यक्ष एडवोकेट विश्व विजय कुमार मल्ल, नागेंद्र राव, महामंत्री सत्यानंद पांडे, उपाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, बालेंद्र सिंह पांडे, अरुण कुमार राव, वीरसेन प्रताप राव,गजेंद्र कुमार गुप्त, विशिष्ट नारायण पांडे, आदि लोग मौजूद रहे।