कथक और बॉलीवुड नृत्य के नाम रही यूपी महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या

लखनऊ। प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में सेक्टर ओ पोस्टल ग्राउण्ड केन्द्रीय विद्यालय के सामने अलीगंज लखनऊ में चल रहे यूपी महोत्सव-2020 की तृतीय सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री/एमएलसी/अध्यक्ष जिला पंचायत/ अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक/अध्यक्ष लेकपैड कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह और विषिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन जिला सहकरी बैंक दिग्विजय सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और उपाध्यक्ष एनबी सिंह ने अध्यक्ष लेकपैड कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह को पुष्प गुच्छ, अंग वस़़्त्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुजा श्रीवास्तव, वन्दना गुप्ता, चेतना गुप्ता, बीना वर्मा, सीमा गुप्ता, कान्ता दयाल, पूनम सोनी, श्रुति गुप्ता, पुनीता भटनागर, रष्मि गुप्ता निषा, पूनम गुप्ता, सोनी वर्मा, लता, वीनू चौधरी और ऐष्वर्या भरद्वाज को अध्यक्ष लेकपैड कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने मिषन षक्ति के तहत सम्मानित किया।

प्रदेश सरकार द्वारा प्रद्वत कोविड-19 के नियमों के तहत आयोजित यूपी महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में क्रिसमस के मौके पर सुमन सिंह ने मैरी क्रिसमस मैरी क्रिसमस गीत को सुनाकर माहौल को क्रिसमस के रंग से रंग दिया। क्रिसमस की खुषियां बिखरते कार्यक्रम में सेन्टा क्लॉज ने बच्चों व अन्य लोगों को टॉफी के साथ उपहार भेंट किए। राघव व गौरव ने जिंगल्स बेल्स जिंगल्स बेल गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।  मन को मोह लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त पं अनुज मिश्रा के नृत्य निर्देषन में प्रीतम दास, आरती बघेल, स्वाति सविता, मानसी मिश्रा, सिद्धी अग्रवाल ने कथक नृत्य शैली में कर्पूरगौरम करूणावतारम पर भावपूर्ण अभिनय युक्त नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों को ईष्वर की भक्ति के सागर में आकण्ठ डुबोया। इसी क्रम में कथक नृत्यांगनाओं ने तराने के साथ 103 चक्करों की उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।

आज दिन में हुई बच्चों की सुपर किड्स प्रतियोगिता में बच्चों ने कैटवॉक कर दर्शकों का मन मोहा। इसके अलावा हुई बेबी शो प्रतियोगिता में बच्चों ने पंडित, पुलिसकर्मी, गांधी जी, भगवान श्रीराम, नेहरूजी, चन्द्रशेखर आजाद का रूप धारण का लोगों का दिल जीता। इसी क्रम में आज किशन मिश्रा द्वारा मंचित नुक्कड़ नाटक में स्वच्छता और पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेष दिया गया। दिल को जीत लेने वाली इस प्रस्तुति के उपरान्त परि और पल्लवी ने राम चाहे लीला, बेबो और अभय ने तितलियां, शिवा और दिव्यांष ने मुर्गा मोबाइल वाला, शिवा ने पप्पू कैन डांस साला, दिपीका, वैष्णवी, परिधि, यम्मी, अनन्या और यक्हया ने ओये ओये मरजावा एवं सिद्धी, श्रद्धा और खुशी ने एक चुम्मा तो बनता है गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्षकों को खूब झुमाया। इस अवसर पर प्रिया पाल सिह, हेमा ख़त्री, हीरेन्द्र सिंह, अतिन गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों के अलावा तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सम्पूर्ण शुक्ला और अरविन्द सक्सेना ने किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com