जगह-जगह आयोजित की गई किसान संवाद कार्यक्रम
वाराणसी। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किये जाने वाले किसान संवाद कार्यक्रम जिले के आठ ब्लाक के साथ रोहनिया के जगतपुर इंटर कालेज व पहड़िया मंडी में आयोजित की गई। इस दौरान भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार गांव, गरीब, किसान को समर्पित सरकार है। कृषि क्षेत्र में मोदी सरकार ने बजट आंवटन में महत्वपूर्ण ढंग से वृद्धि की है। यूपीए सरकार के कार्यकाल में 2013-14 के 21933 करोड़ रूपये की तुलना में वर्ष 2020-21 में छह गुना यानि 134399 करोड़ रूपये का बजट दिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के माध्यम से किसानों के खातों में 95979 करोड़ रूपये का हस्तान्तरण हुआ जिसमें 10.59 करोड़ किसान परिवार लाभान्वित हुआ। जगतपुर इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि के रूप में जिला के प्रभारी मंत्री श्री आशुतोष टंडन जी व रोहनियां विधायक श्री सुरेंद्र नारायण सिंह जी जिला अध्यक्ष श्री हंसराज विश्वकर्मा जी जिला अधिकारी कौशल किशोर शर्मा वह तमाम आसपास के किसान उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने सम्मान प्रशस्ति पत्र वह प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पत्र लाभार्थियों को वितरित किया इसमें डाफी नारायणपुर आसपास के अन्य गांवों को किसानों एवं लाभार्थियों को पत्र प्राप्त हुआ। जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह संजय सोनकर पार्टी महासचिव जगदीश त्रिपाठी, मदन मोहन दुबे, अमीत जायसवाल, अजीत सिंह, अरविन्द सिंह, मीडिया प्रभारी अरविन्द मिश्रा, ओम प्रकाश प्रियदर्शी अरविंद पांडे अमित पाठक सुशील मिश्रा विपिन पांडे सुधीर वर्मा आशिश सिंह बघेल, राजू मिलन मोरिया कृष्णा कांत राकेश राजभर विनोद सोनकर डॉ नवीन सिंह और आदि किसान एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
पहड़िया मंडी में मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने कहा कि काशी क्षेत्र के सभी संगठनात्मक 16 जिलों के 155 विकास खंडों, 63 ग्राम पंचायतों सहित सभी मंडलों में किसान संवाद कार्यक्रम के तहत एलईडी स्कीन के माध्यम से किसान,आमजन व भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम से जुड़े हैं। इस अवसर पर 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की राशि भेजी गई। उन्होंने नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष द्वारा भ्रम व झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि काफी विचार विमर्श के बाद भारत की संसद ने कृषि सुधारों को कानूनी रूप दिया। इन सुधारों से न सिर्फ किसानों के अनेक बंधन समाप्त हुए है बल्कि उन्हें नए अधिकार भी मिले हैं। भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक दिलीप सिंह पटेल, काशी विद्यापीठ ब्लाक पर विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, बड़ागांव ब्लाक पर विधायक अवधेश सिंह, पिंडरा ब्लाक पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सेवापुरी ब्लाक पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद के उपनेता लक्ष्मण आचार्य शामिल रहे।