भारत व ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें दूसरे टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है। दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन का एलान हो चुका है और टीम इंडिया अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मेजबान टीम को टक्कर देने के लिए मैदान पर उतरेगी। टीम इंडिया पर टेस्ट सीरीज में वापसी का दवाब है, लेकिन मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले विरोधी टीम के कप्तान टिम पेन ने भारतीय टीम की तारीफ करते हुए कहा कि ये टीम वापसी करेगी।
टिम पेन ने कहा कि, हमें पता है कि भारत के प्राउड क्रिेकेट देश हैं और इस टीम में टैलेंटेड खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। इस टीम में कई खतरनाक खिलाड़ी मौजूद हैं। पेन ने कहा कि एशेज में हमने कुछ भूल की थी, लेकिन उसके बाद से हमारा ध्यान लगातार जीत दर्ज करने पर लगा रहता है। दूसरे टेस्ट मैच के लिए हमने काफी अच्छी तैयारी की है। पेन ने कहा कि, भारतीय टीम में केएल राहुल व रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बात की जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि, ये दोनों खतरनाक खिलाड़ी हैं और अगर उन्हें जरा सा भी मौका मिला तो वो उसका भरपूर फायदा उठाएंगे। एक तरफ जहां पेन ने केएल राहुल व रिषभ पंत के सबसे खतरनाक करार दिया तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के जिस प्लेइंग इलेवन का एलान किया गया उसमें केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया। हालांकि रिषभ पंत को रिद्धिमान साहा की जगह मौका दिया गया।
टीम इंडिया की जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया गया है उसके मुताबिक टीम की तरफ से ओपन मयंक अग्रवाल व शुभमन गिल करेंगे। इसके अलावा टीम में विराट कोहली की जगह रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है जबकि तेज गेंदबाज मो. शमी की वजह टीम में मो. सिराज को शामिल किया गया है। प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को शामिल नहीं किया जाना थोड़ा चौंकाता है। तो वहीं गिल व सिराज टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि, ये दोनों खतरनाक खिलाड़ी हैं और अगर उन्हें जरा सा भी मौका मिला तो वो उसका भरपूर फायदा उठाएंगे। एक तरफ जहां पेन ने केएल राहुल व रिषभ पंत के सबसे खतरनाक करार दिया तो वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के जिस प्लेइंग इलेवन का एलान किया गया उसमें केएल राहुल को शामिल नहीं किया गया। हालांकि रिषभ पंत को रिद्धिमान साहा की जगह मौका दिया गया।
टीम इंडिया की जिस प्लेइंग इलेवन का चयन किया गया है उसके मुताबिक टीम की तरफ से ओपन मयंक अग्रवाल व शुभमन गिल करेंगे। इसके अलावा टीम में विराट कोहली की जगह रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है जबकि तेज गेंदबाज मो. शमी की वजह टीम में मो. सिराज को शामिल किया गया है। प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल को शामिल नहीं किया जाना थोड़ा चौंकाता है। तो वहीं गिल व सिराज टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे।
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन-
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मो. सिराज।