अभी और बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया शीतलहर का अलर्ट

पिछले तीन-चार दिनों से ठंड से मिली राहत के बाद अब पारा फिर से लुढ़कने वाला है। मौसम वैज्ञानिकों ने यूपी, दिल्ली, पंजाब-हरियाणा, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे मैदानी राज्यों में शीतलहर की संभावना जताई है। पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी और उत्तर-पूर्व से आने वाली हवा की वजह से आज से फिर ठंड के जोर पकड़ सकती है। दूसरी ओर राजस्थान के माउंट आबू में पिछले 10 दिनों से सुबह के समय जगह-जगह ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो रही हैं।

दिल्ली में 3.5 डिग्री पहुंचा पारा

दिल्ली में लोधी रोड पर बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यहां अगले 4-5 दिन पारा 3 और 4 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। पश्चिमी हवाओं की वजह से दिल्ली में ठंड जारी रहने का अनुमान है।

हरियाणा: हिसार में तापमान 2.70 डिग्री पर आया

हरियाणा में हिसार का तापमान लगातार दूसरे दिन सबसे नीचे 2.7 डिग्री पर रहा। कुछ इलाकों में सुबह पाला भी जमा। धुंध के चलते करनाल में विजिबिलिटी 50 मीटर रह गई। रोहतक में दिन का पारा 17.8 डिग्री पर आ गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कड़ाके की सर्दी का दौर 25 दिसंबर तक जारी रह सकता है। इस दौरान शीतलहर चलने के भी आसार हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com