कानपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जनपद में दो दिनों के दौरे पर आए हैं। दो दिनों के प्रवास के दौरान गुरुवार को वे कल्यानपुर थानाक्षेत्र में रहने वाले जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन स्वर्गीय अरविंद सचान के घर भी शोक व्यक्त करने पहुंचे। यहां पर उन्होंने किसानों के आंदोलन को जल्द खत्म होने और कानपुर की सड़कों को जल्द बेहतर होने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन राजनीति का शिकार बन गया है। कानपुर नगर के प्रभारी मंत्री ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इसी के साथ वह शाम होते ही जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के चेयरमैन स्व0 अरविंद सचान के निवास पर शोक व्यक्त करने पहुंच गए। स्व. अरविंद सचान का निधन घाटमपुर उपचुनाव के दौरान उस वक्त हो गया था जब उप मुख्यमंत्री चुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए जनपद आये थे। उस दौरान वह शोक व्यक्त करने जनपद नहीं आ पाए थे और आज वह उनके निवास आवास विकास पहुंच गये।
उन्होंने पत्रकार को बताया कि किसान आंदोलन सिर्फ राजनीति का शिकार है। सरकार की ओर से आज भी अन्नदाताओं के लिए दरवाजे खुले हैं। किसान अपनी बात रख सकता है। विपक्षी दल के गठबंधन को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि पहले भी भाजपा ने 300 सीटें जीतकर प्रदेश में आई थी, इस बार भी हम 300 पार जाएंगे। वहीं, लोकनिर्माण विभाग द्वारा योजनाओं के शिलान्यास की बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ दिनों में बेहतर से बेहतर सड़कों पर कानपुर के लोग चलेंगे।