नीति आयोग ने DigiBoxx नाम से अपनी नई क्लाउड सर्विस शुरू की

यदि आपको भी किसी भारतीय क्लाउड सर्विस की तलाश है तो भारत सरकार ने इसे पूरा कर दिया है। नीति आयोग ने DigiBoxx नाम से अपनी नई क्लाउड सर्विस शुरू की है। DigiBoxx की लॉन्चिंग इसी साल 15 अगस्त को लॉन्च होने वाला था लेकिन हो नहीं पाया। DigiBoxx की कीमतों को बाजार के मुताबिक किफायती रखा गया है। DigiBoxx पर स्टोर होने वाला डाटा भारत में ही रहेंगे। DigiBoxx को फिलहाल वेब एक्सेस किया जा सकता है, जबकि एंड्रॉयड और आईओएस की सेवा जल्द लॉन्च होगी।

DigiBoxx के जरिए आप अपनी एक आईडी बनाकर अपने डाटा को स्टोर कर सकते हैं और ई-मेल के साथ मोबाइल नंबर के जरिए दूसरों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। इसमें ऑन-डिमांड, रियल टाइम एक्सेस और एडिटिंग जैसी कई सुविधाएं हैं। इसमें सभी फॉर्मेट का सपोर्ट दिया गया है। DigiBoxx के फाइल को InstaShare के जरिए तुरंत शेयर किया जा सकेगा।

DigiBoxx की क्लाउड सर्विस आप महज 30 रुपये प्रति महीने पर ले सकते हैं। इसमें आपको 5 टीबी की स्टोरेज मिलेगी और अधिकतम 10 जीबी तक की फाइल को अपलोड करने का मौका मिलेगा। इसमें आप अपने जीमेल को भी कनेक्ट कर सकते हैं। डिजिबॉक्स की फ्री सर्विस भी है जिसमें आपको 20 जीबी की स्टोरेज मिलेगी और अधिकतम 2 जीबी तक की फाइल को अपलोड करने का मौका मिलेगा।

999 रुपये वाले प्लान में 50 टीबी तक की स्टोरेज मिलेगी और फाइल अपलोड करने की अधिकतम साइज 10 जीबी होगी। इसमें 500 लोगों को एक्सेस मिल सकता है। सीधे शब्दों में कहें तो यह सर्विस जी-सूट की तरह है जो कि छोटी कंपनियों के लिए है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com