अवसर की उपलब्धता हर समय, जरूरत होती है उसे पहचानने की : ​अखिलेश श्रीवास्तव

आरएसएमटी में एमबीए-एमसीए ओरिएंटेशन कार्यक्रम
कुशल पेशेवर बनने के लिए सॉफ्ट स्किल के सिखाए गुण

वाराणसी : राजर्षि स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (आरएसएमटी) यूपी कॉलेज परिसर में एमबीए और एमसीए के ओरिएंटेशन कार्यक्रम के तीसरे दिन इनोवेशन कम पर्सनालिटी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिलाष गुप्ता ने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को एक कुशल पेशेवर बनने के लिए सॉफ्ट स्किल के गुण सिखाए। विभिन्न तकनीक के माध्यम से बातचीत करने के तरीके साक्षात्कार देने का कला एवं संचार को प्रभावी बनाने की विधि साथी साथ छात्र अपने आत्मविश्वास को कैसे बढ़ाएं उसके भी कई टिप्स दिए। उन्होंने अपने तकनीकी सत्र के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी ओवराल पर्सनालिटी कैसे डेवलप की जाए इस विषय में भी जानकारी दी कार्यक्रम का संचालन गरिमा ने किया।

ओरियंटेशन प्रोग्राम के चौथे दिन आरएसएमटी के प्राचीन छात्र छात्राओं से नवप्रवेशी विद्यार्थियों का वेबिनार के माध्यम से संवाद आयोजित किया गया। जेडीएम इंश्योरेंस मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के अनूप सिंह, मर्सडीज बेंज के प्रोग्राम एनालिस्ट, एटलांटा राकेश जी, प्रिज़्म सीमेंट के क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश(पूर्व) के वरुण उपाध्याय, आर्मेटल के प्रोक्रोर्मेंट अधिकारी, दुबई से नलिन वर्मा, सुश्री अंकिता, आस्ट्रेलिया से अपने अपने अनुभव छात्रों से साझा किया। उन्होंने छात्रों को अपने जीवन को किस प्रकार सफल बनाना है और किन किन तथ्यों पर ध्यान देकर कि वह अपने आप को एक सफल इंसान बना सकते हैं, इस विषय में जानकारी दी। उनके अनुसार हर एक छात्र को अपने बेसिक्स पर जरूर ध्यान देना चाहिए तथा वह अपने कंटेंट डेवलपमेंट पर फोकस करते हुए कम्युनिकेशन स्किल एवं आत्मविश्वास को भी कैसे बनाएं उसके विषय में भी सभी वक्ताओं ने अपनी अपनी टिप्पणियां की। संस्था के निदेशक प्रोफसर धर्मबीर सिंह ने सभी पुरातन छात्रों का धन्यवाद प्रगट किया। कार्यक्रम का संचालन हमारे संस्थान के पूरा छात्र अकॉउंट ऑफिसर अंकित सिंह ने किया।

ओरियंटेशन प्रोग्राम के पांचवें दिन इंडस्ट्री -येकैडमिया ब्रिज नामक सत्र का आयोजन किया गया। रिलायंस जिओ इन्फोकॉम लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि मार्केट में अवसर की उपलब्धता सदैव रहती है, जरूरत उसे पहचानने की होती है। जिओ में डाटा क्षेत्र के अवसर की पहचान करके उपभोक्ताओं को एक नए आयाम से परिचित कराया, उन्होंने विद्यार्थियों से मार्केट आधारित गुणों का विकास करने की अपील की। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के जोनल हेड माइक्रो बैंकिंग के अधिकारी पलाश घोषाल ने कहा कि माइक्रो बैंकिंग की एक बड़ी संभावनाओं वाला बाजार है, इस क्षेत्र में शुरू में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है। इस सेक्टर में असीमित अवसर है। प्रबंधन के छात्रों को बैंकिंग सेक्टर के अनुरूप मार्केटिंग एचआर की क्षमता का विकास करना होगा।

बैम्बिनो एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के जोनल सेल्स मैनेजर संजय भारती ने एफएमसीजी सेक्टर की बारीकियों से अवगत कराते हुए कहा कि नवविद्यार्थियों को पेशेंस पैशन और पजेशन का मंत्र अपनाते हुए आगे के 2 वर्षों तक पूरी तरह सजग रहकर कि सीखना है कोई भी कंपनी आपको तभी नियुक्त करेगी जब आप उनके लिए कुछ विशेष कार्य कर पाएंगे, इसके लिए आप छात्रों के अंदर कम्युनिकेशन स्किल एवं कम्युनिकेशन डिलीवरी अच्छी तरह आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो छात्र एमबीए और एमसीए में अगले 2 वर्षों तक अध्ययन करेंगे केवल पहले बेसिक्स पर फोकस करें साथ ही साथ भविष्य में आने वाली संभावनाओं के विषय में अपने को अपडेट रखें। वर्तमान समय टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन स्किल का है। अन्त में प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन में छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर उपस्थित एक्सपोर्ट द्वारा दिया गया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विनीता कालरा एवं गरिमा आनंद ने किया।इस अवसर पर सभी शिछक भी मौजूद रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com