प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 22 दिसंबर को इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2020 को वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। शाम 4.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन शुरू होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, यह उत्सव 22-25 दिसंबर तक चलेगा। बता दें कि इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का आयोजन समाज में साइंस और तकनीक के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए किया जाता है।
अटल बिहारी की जयंती तक चलता है महोत्सव
इस इस साल के महोत्सव का थीम केंद्रीय विषय विज्ञान फॉर स्वावलंबी भारत और वैश्विक कल्याण रखा गया है। इस महोत्सव का आयोजन विश्व विख्यात भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जयंती के मौके पर किया जाता है। यह कार्यक्रम 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती तक चलता है। इस आयोजन के माध्यम से लोगों को यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की जाती है कि विज्ञान व तकनीक के जरिए हमारी जिंदगी कितनी बेहतरीन हो गई है।