विकास विरोधी है भाजपा सरकार, लोगों को लड़ाने का कर रही कार्य : प्रमोद तिवारी

प्रतापगढ़। कांग्रेस नेता पूर्व राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने गुरुवार को रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के मधुकरपुर में लगभग एक करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का भूमि पूजन करने के बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास तभी संभव है, जब उसमे क्षेत्र की जनता का पूरा सहयोग मिले। पूर्व सांसद ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के बजाय भाजपा सरकार लोगों को आपस में लडाने का कार्य कर रही है। विकास कार्य प्रदेश में पूरी तरह से पटरी से उतर चुके हैं। किसानों को बिजली-पानी के लिए हलाकान होना पड़ रहा है और अपनी मांगें पूरी करने के लिए सड़क पर उतरने के दौरान उन पर पुलिस की लाठियां बरस रही है। श्री तिवारी ने प्रदेश सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए किसानों का उत्पीड़न बंद करने की बात कही।

उन्होंने लालगंज विकासखंड के मधुकरपुर में मधुकरपुर-मटियारा वाया डुहिया पिच मार्ग का भूमिपूजन के बाद कहा क्षेत्रीय विधायक कांग्रेस विधान मंडल दल नेता आराधना मिश्रा मोना के प्रयास से एक करोड तैतींस लाख रूपये की लागत से बनने वाले दो किलोमीटर लंबे मार्ग से जनता के लिए फायदा होगा। इसके बन जाने से दर्जन भर गांव के लोगों का आवागमन सरल व सुलभ हो सकेगा। पूर्वांचल विकास निधि योजना के तहत पीडब्ल्यूडी से बनने वाली सड़क शीघ्र ही जनता के लिए समर्पित की जाएगी। जनसभा की अध्यक्षता लालगंज के ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र सिंह ददन व संचालन हरिबहादुर सिंह ने की। संयोजन प्रधान इन्द्रेश यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com