नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का काम पकड़ेगा रफ्तार, CM योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा; LOGO फाइनल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को सरकारी आवास पर नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, जेवर की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। सीएम योगी आदित्यनाथ की इस समीक्षा बैठक के बाद अब एयरपोर्ट के निर्माण कार्य को और गति मिलेगी। जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोगो को भी इस समीक्षा बैठक में फाइनल कर दिया गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआइएपीएल) और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआइएएल)के अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट के कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षा की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने जेवर एयरपोर्ट के डिजाइन, लोगो और नाम पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री के साथ इस बैठक में वाईआइएपीएल के सीईओ क्रिस्टोफ श्नेलमैन, सीओओ किरण जैन व सुनील जोशी के साथ एनआईएएल के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव नागरिक उड्डयन एसपी गोयल तथा नागरिक उड्डयन के निदेशक सुरेंद्र सिंह थे।

स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 29 हजार 650 करोड़ की लागत से 1334 हेक्टेयर भूमि में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण का ठेका दिया गया है। इस वृहद परियोजना के लिए पहले ही नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने भूमि अधिग्रहित कर ली है। ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल ने जेवर में ग्रीनफील्ड नोएडा हवाई अड्डे के यात्री टर्मिनल का डिजाइन तैयार कर लिया है।

कंपनी ने एक डिजाइन प्रतियोगिता आयोजित की थी, जिसमें तीन अंतरराष्ट्रीय दलों को प्रस्ताव देने के लिए आमंत्रित किया गया था। इसमें तय होना था कि वह इस हवाई अड्डे को कैसे डिजाइन करेंगे। जेवर में काम करने वाली वाईआईएपीएल ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है और वह जेवर में नोएडा हवाई अड्डे का विकास कर रही है। माना जा रहा है कि प्रदेश में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जेवर की स्थापना से उत्तर प्रदेश में औद्योगिक अवस्थापना का संरचनात्मक विकास होगा। जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके साथ ही विनिर्माण एवं निर्यात को प्रोत्साहन मिलने के साथ-साथ हवाई यातायात सुगम होगा। पर्यटन के क्षेत्र को भी उल्लेखनीय बढ़ावा मिलेगा।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com