कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung अपनी A-सीरीज के नए हैंडसेट Galaxy A32 पर काम कर रही है। इस अपकमिंग डिवाइस से जुड़ी तमाम रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट सामने आई है, जिससे जानकारी मिली है गैलेक्सी ए32 को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है, जहां से इसके कुछ फीचर्स का खुलासा हुआ है।
माय स्मार्टप्राइस की रिपोर्ट के अनुसार, अगामी सैमसंग गैलेक्सी ए32 SM-A326J मॉडल नंबर के साथ FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के मुताबिक, अपकमिंग गैलेक्सी ए32 5G कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ 5.0 के साथ आएगा। इस डिवाइस में डुअल बैंड वाई-फाई दिया जाएगा। साथ ही यूजर्स को इस फोन में One UI 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट मिलेगा, जो एंड्राइड 11 पर आधारित है। इसके अलावा इस हैंडसेट के साथ 15वॉट का चार्जर भी दिया जाएगा।
Samsung Galaxy A32 की संभावित स्पेसिफिकेशन
सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपकमिंग सैमसंग गैलेक्सी ए32 में 6.5 इंच का डिस्प्ले देगी। साथ ही फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और क्वाड कैमरा सेटअप दिया जाएगा। हालांकि, इसके सेंसर और अन्य फीचर की जानकारी अभी तक नहीं मिली है।
Samsung Galaxy A31
आपको बता दें कि कंपनी ने जुन में Samsung Galaxy A31 को भारत में पेश किया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy A31 6.4 इंच के FHD+ Infinity-U s-AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले पैनल दिया गया है, जिसका रिजोल्यूशन 1,080 x 2,040 पिक्सल है। फोन के डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 20:9 दिया गया है। फोन MediaTek Helo P65 SoC के साथ लॉन्च किया गया है। ये 6GB RAM + 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है।
इसकी इंटरनल स्टोरेज को डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाई जा सकती है। फोन ड्यूल सिम कार्ट को सपोर्ट करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए USB Type C, 3.5mm ऑडियो जैक, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन ऑन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और Knox सिक्युरिटी फीचर्स के साथ आता है।