इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता (सैम-2020) का भव्य समापन

लखनऊ, 16 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जाॅपलिंग रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता (सैम-2020) का आज आनलाइन भव्य समापन हुआ। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सम्पन्न हुए सैम-2020 के ‘पुरस्कार वितरण व समापन समारोह’ में ईरान, रूस, अमेरिका, ग्रीस, तुर्की, श्रीलंका व नेपाल समेत देश के विभिन्न प्रान्तों की विजेता छात्र टीमों को आॅनलाइन सम्मानित किया गया।

पुरस्कार वितरण समारोह में साउण्ड सिम्फनी प्रतियोगिता में बाल भारती पब्लिक स्कूल, नई दिल्ली को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया तो वहीं दूसरी ओर ब्लेंडिग बाउडरीज (कोलाज) प्रतियोगिता में लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश के छात्र प्रथम स्थान पर रहे। इसी प्रकार, ई-एक्सपिडीशन (फ्लोर डिजाइनिंग) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश की छात्र टीम को, टंग टिंगलर्स (फायरलेस कुकिंग) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सनबीम सनसिटी स्कूल, वाराणसी की छात्र टीम को, मास्क डिजाइनिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार डेलही पब्लिक स्कूल, जालंधर, पंजाब की छात्र टीम को, कोविड रैप्सोडी (समूह गान) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आर.डी.एस.ओ. कैम्पस की छात्र टीम को, मैरियोनेट मैजिक (स्टोरी टेलिंग) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार डेलही पब्लिक स्कूल, जालंधर, पंजाब की छात्र टीम को, उड़ान (पतंग डिजाइनिंग) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार पुरूषोत्तम भागचंदिका एकेडमी स्कूल, कोलकाता की छात्र टीम को, पेपर माडलिंग प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार डेलही पब्लिक स्कूल, जालंधर, पंजाब की छात्र टीम को, फाॅक ओ बिक्स (कोरियोग्राफी), प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार डेलही पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर की छात्र टीम को, सैम थियेटर प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार लिटिल एन्जिल्स हाई स्कूल, ग्वालियर, मध्य प्रदेश की छात्र टीम को एवं सैम क्विज प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्र टीम को मिला।

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सभी प्रतिभागी छात्रों को अपना आशीर्वाद देते हुए उन्हें विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। डा. गाँधी ने कहा कि अब समय आ गया है कि छात्र शक्ति मिलकर ‘विश्व एकता व विश्व शान्ति’ के लिए अभियान चलायें। सैम-2020 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. जाॅपलिंग रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती शिप्रा उपाध्याय ने विश्वास व्यक्त किया कि यह समारोह छात्रों की अन्र्तनिहित क्षमताओं को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करने में सफल साबित हुआ है। उन्होंने प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि सैम-2020 के चैथे व अन्तिम दिन आज बेहद रोचक सैम क्विज प्रतियोगिता का फाइनल राउण्ड सम्पन्न हुआ, जिसका छात्रों, अभिभावकों व अन्य दर्शकों ने भरपूर आनन्द उठाया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बिजली की गति से प्रश्नों के उत्तर देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। श्री शर्मा ने आगे कहा कि चार दिन तक चले इस अन्तर्राष्ट्रीय समारोह में देश-विदेश की छात्र टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने अभूतपूर्व प्रतिभा प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि भावी पीढ़ी आगे बढ़ने व रचनात्मक विकास करने की क्षमता रखती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com