2021 जनवरी में लॉन्च होगी फ्लैटों की स्कीम, यहां जानिये- संभावित कीमत और इलाके

देश की राजधानी दिल्ली में अपने सपनों का आशियाना चाहते हैं तो आपकी यह मुराद अगले साल पूरी हो सकती है। दरअसल, अगले साल जनवरी में दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) 1175 फ्लैटों की स्कीम लॉन्च करने जा रहा है। इसके डीडीए स्कीम-2021 नाम दिया जा सकता है, हालांकि स्कीम के नाम का एलान होने में अभी समय है। डीडीए के अधिकारियों के मुताबिक, विकास प्राधिकरण अपनी बहुप्रतीक्षित फ्लैटों की स्कीम जनवरी के पहले हफ्ते में लॉन्च करेगा। इस योजना में कुल 1175 फ्लैट हैं। इनमें दक्षिण दिल्ली के जसोला में 3 बेडरूम के 200 फ्लैट हैं तो पश्चिमी दिल्ली के द्वारका में 2 बेडरूम के 700 फ्लैट शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, 200 से अधिक फ्लैट भी हैं, जिन्हें जनवरी में इसी स्कीम में शामिल किया गया है।

फ्लैट योजना पर अंतिम मंजूरी का इंतजार, LG लेंगे अंतिम फैसला

डीडीए के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जनवरी में लॉन्च होने जा रही फ्लैटों की योजना का काम अंतिम चरण में है। स्कीम के बाबत मंजूरी के लिए प्रस्ताव दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में होने वाली अथॉरिटी की बैठक में रखा जाएगा, जो कभी भी हो सकती है। एलजी की मंजूरी मिलने के बाद इसे जनवरी में कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। एक अन्य डीडीए अधिकारी की मानें तो फ्लैटों की इस योजना को 26 जनवरी को भी लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन इस पर अंतिम सहमति बैठक में ही बनेगी। वहीं, अन्य अधिकारी का कहना है कि कोई जरूरी नहीं है कि इस योजना को डीडीए 26 जनवरी को लॉन्च करे, यह स्कीम जनवरी के पहले पखवाड़े में भी लॉन्च हो सकती है।

डीडीए के ज्यादातर प्लैट एचआइजी और एमआइजी

जनवरी में लॉन्च होने वाली डीडीए की इस स्कीम में अधिकतर एचआइजी (HIG) और एमआईजी (MIG) फ्लैट हैं। वहीं, इस स्कीम में मंगलापुरी में स्थित ईडब्ल्यूएस कैटगरी के 275 फ्लैट ही शामिल हैं, और इनकी कीमत 25 लाख रुपये से भी कम है। वैसे डीडीए अपनी स्कीम के साथ ही कीमतों का भी एलान करेगा। वहीं, कहा जा रहा है कि डीडीए के एमआइजी फ्लैटों की कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक हो सकती, जबकि एचआइजी की कीमत 2 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com