अपनी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने

लखनऊ, 14 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, जाॅपलिंग रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता (द सैम-2020) के दूसरे दिन आज ईरान, रूस, ग्रीस व नेपाल समेत देश विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमों ने विभिन्न रोचक व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिताओं के माध्यम से न सिर्फ अपनी कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया अपितु एक-दूसरे के साथ अपने विचारों को भी साझा करते हुए विभिन्न देशों की संस्कृति व सभ्यता से भी रूबरू हुए। विदित हो कि सी.एम.एस. जाॅपलिंग रोड कैम्पस द्वारा 13 से 16 दिसम्बर तक चार दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता (द सैम-2020) का आॅनलाइन आयोजन किया जा रहा है, जिसमें ईरान, रूस, ग्रीस व नेपाल समेत देश विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित विद्यालयों की छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करने के साथ ही छात्रों व युवा पीढ़ी में एकता व सामन्जस्य की भावना का विकास करना है।

प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज सीनियर वर्ग की द ई-एक्सपिडीशन (फ्लोर डिजाइनिंग) प्रतियोगिता से प्रारम्भ हुआ, जिसका विषय था ‘एक्सपैंडिंग एथनिक बाउन्ड्रीज टु इम्ब्रेस द एक्जाॅटिक’। यह प्रतियोगिता दो राउण्ड में सम्पन्न हुई। प्रारम्भिक राउण्ड में प्रतिभागी छात्र टीमों का फाइनल राउण्ड हेतु चयनित किया गया जबकि फाइनल राउण्ड में  प्रतिभागी टीमों ने अपनी कलात्मक प्रतिभा को निर्णायक मंडल के समक्ष आॅनलाइन सजीव प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में छात्र टीमों ने अपने हुनर व रचनात्मक सोच से वसुधैव कुटुम्बकम (विश्व एक परिवार) की भावना का जोरदार प्रचार-प्रसार किया।

टंग-टिंगलर्स (फायरलेस कुकिंग) प्रतियोगिता भी आज के विशेष आकर्षण का केन्द्र रही, जिसमें देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने अपनी रचनात्मक सोच का आलोक बिखेरा और अपने हुनर से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। यह प्रतियोगिता में दो राउण्ड में आयोजित की गई तथापि फाइनल राउण्ड में प्रतिभागी छात्रों ने 30 मिनट के निर्धारित समय में निर्णायक मंडल के समक्ष आॅनलाइन सजीव प्रदर्शन द्वारा अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्रों ने दिये गये विभिन्न देशों के लोकप्रिय व्यंजन को तैयार कर बहुत ही रचनात्मक तरीके से उनका प्रस्तुतिकरण किया एवं साथ ही निर्णायक मण्डल द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com