सेक्स रैकेट कांड को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बालविवाह का विरोध करने वाले नीतीश आज बाल बलात्कारियों को बचा रहे हैं.
तेजस्वी ने आज शनिवार को ट्वीट किया, ‘मुख्यमंत्री बाल विवाह का विरोध करवाते हैं लेकिन बाल बलात्कार के आरोपियों को बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. चाचा, ऐसे सुधारक मत बनिए जो महापाप में संलिप्त मंत्री को बर्खास्त ना कर सकें. आपकी सरकारी मशीनरी तथाकथित व्यवस्था बच्चियों का शोषण करती है दरिंदे बलात्कारियों का नहीं.’
तेजस्वी का मुख्यमंत्री पर हमला बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को लेकर है, जिनके ऊपर तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि वे भी मुजफ्फरपुर कांड में शामिल हैं और मुख्यमंत्री उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि रेल मंत्री सुरेश शर्मा ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है और आरोप लगाया है कि वह अपने खिलाफ अनर्गल आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. अपनी शिकायत में सुरेश शर्मा ने कहा है कि तेजस्वी बिना किसी सबूत के उनका नाम मामले में घसीट रहे हैं.
इससे पहले तेजस्वी यादव ने सुरेश शर्मा पर आरोप लगाया कि उनके कनेक्शन मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य आरोपी बृजेश ठाकुरके साथ है