ललितपुर। राजधानी लखनऊ में दारोगा के साथ लिव इन में रह रही महिला ममता की छह दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से हुई मौत के मामले पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को दरोगा राहुल को निलंबित कर दिया हैं। आरोप है कि वह दो माह से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा था। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, ललितपुर पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक राहुल राठौर पिछले कुछ महीनों से लखनऊ जिले के चिनहट थाना अंतर्गत ओमेगा अपार्टमेंट में ममता नाम की महिला के साथ लिव इन में रह रहा था। जहां छह दिसम्बर की सुबह ममता को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गयी। इस मामले में दरोगा की संदिग्ध भूमिका को लेकर लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर ने दरोगा के विरूद्व कार्रवाई के लिए ललितपुर एसपी को पत्र लिखा था। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने दो माह से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहें दरोगा को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि 26 सितम्बर को उप निरीक्षक राहुल राठौर पुलिस लाइन में ज्वाइन किया था और पांच दिन की छुट्टी लेकर 29 सितम्बर को चला गया था। चार अक्टूबर को वापस आना था ,लेकिन उसके बाद से वह अनुपस्थित चल रहा था।