कोविड-19 के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता : केशव मौर्य

उपमुख्यमंत्री ने कोरोना जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाई

लखनऊ। काेराेना संक्रमण काे राेकने के लिए आमजन काे जागरूक करने में योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने आवास पर कोरोना जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने देश के साथ-साथ उप्र में कोराना संक्रमण रोकने के लिए जन जागरुकता प्रचार अभियान प्रभावी तरीके से चलाने पर बल दिया। उपमुख्यमंत्री ने लखनऊ सहित प्रदेश के 12 जिलों में आज से शुरु किए गए प्रचार अभियान का शुभारम्भ करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लोगों के आधार व्यवहार में परिवर्तन जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने का संकल्प दोहराया है और उसे पाने के लिए प्रचार अभियानों की विशेष भूमिका है। उन्होंने प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा शुरू किए गए प्रचार अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार हर तरह की सहायता उपलब्ध कराएगी।

सचल प्रदर्शनी चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व श्री मौर्य ने अभियान के दौरान लगाए जाने वाले पोस्टर, स्टीकर, बैनर और वितरित किए जाने वाले पम्पलेट्स का भी लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो के संयुक्त निदेशक सुनील शुक्ल ने अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा कि प्रचार अभियान का प्रथम चरण नवम्बर माह में पूरा हो चुका है। उस दौरान भी 12 जिलों में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। दिसम्बर माह में अन्य 12 संवेदनशील जिलों को प्रचार अभियान के लिए चुना गया है। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो के अपर महानिदेशक आरपी सरोज और संयुक्त निदेशक सुनील शुक्ल ने विभाग की ओर से उपमुख्यमंत्री को स्मृति चिह्न भी प्रदान किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com