हर किसी ने वर-वधू को दिया सुखमय वैवाहिक जीवन का आर्शीवाद
वाराणसी। सीनियर पत्रकार अरुण मिश्रा एवं बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी अरविन्द मिश्र की भतीजी आकांक्षा मिश्रा का मंगलवार को बड़ी धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ। नदेसर के सुरेश पांडेय के बेटे सौरभ पांडेय अरुण मिश्र के दामाद बनें हैं। क्या बीजेपी क्या कांग्रेस, वर वधू को आशीर्वाद देने मंत्री से लेकर विधायक, समाजसेवी, डाक्टर, पत्रकार, प्रोफेसर सहित तमाम बड़े नेता उमड़ पड़े। हर किसी ने वर वधू के जीवन की मंगल कामना की। इसके पहले पूरे शान-ओ-शौकत के साथ वर वधू ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर विवाह किया। शादी में कुछ भी कमी ना रहे इसका खास ख्याल रखा गया। समारोह में बराती से लेकर दुल्हा दुल्हन खास लिवास में खूब जच रहे थे।
रस्म के तहत वर वधू पर फूलों की पंखुड़ियां ही नहीं बरसाईं बल्कि लोगों ने एक साथ फोटो भी खिंचवाई। इस मौके पर सूबे के स्टांप शुल्क पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र (दयालु गुरु), पिंडरा विधायक डा अवधेश सिंह, कैन्ट विधायक सौरभ श्रीस्तव, सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू, सुरेन्द्र सिंह, बीएचयू प्रोफेसर कौशल मिश्र, हिमांशु सिंह, पत्रकार दयाशंकर मिश्र, एडवोकेट आनंद शर्मा, काशी पत्रकार संघ के जीतेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश मिश्रा, राजीव दीक्षित, विनय सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अशोक तिवारी, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात सिंह मिंटू, गुड्डू महाराज, व्यापारी नेता प्रेम मिश्र, व्यापारी नेता अजित सिंह बग्गा, दिल्ली से आएं पत्रकार राजकिशोर, मनोज प्रमाण, व्यापारी नेता विनय गुप्ता, इन्द्रजीत सिंह, अरविन्द कुमार, चंद्रभान मिश्रा उर्फ पप्पू गुरु सहित शहर के उद्यमी, राजनेता व अन्य गणमान्य नागरिकों ने वर-वधू को अपना आशीर्वचन दिया।