भारत में कोरोन वायरस संक्रमण की रफ्तार काफी मंद पड़ गई है। बीते 24 घंटों में सिर्फ 31,522 नए मामले सामने आए हैं और 412 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की रफ्तार धीमी होने के कारण देश में लगातार सक्रिय मामलों की संख्या घट रही है। बीते 24 घंटों में 37,725 लोग इस जानलेवा वायरस को मात देकर ठीक हुए हैं।
देश में कोरोना वायरस संक्रिमत लोगों का आंकड़ा 97,67,372 पहुंच गया है, लेकिन अच्छी बात यह है कि अब तक 92,53,306 लोग ठीक भी हो चुके हैं। ऐसे में देश में सक्रिय मामले सिर्फ 3,72,293 रह गए हैं। दरअसल, भारत में कोरोना जांच की संख्या लगातार बढ़ रही है। लगभग प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट हो रही है। इससे तेजी से संक्रमितों की पहचान कर उनका उपचार किया जा रहा है।