जनता की समस्याओं का त्वरित करें निदान : केशव

डिप्टी सीएम ने जनता दर्शन व इंटरनेशनल स्कूल का किया उद्घाटन

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। श्री मौर्य ने अधिकारियों से कहा है कि जन समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण होना चाहिए, ताकि किसी फरियादी को बार-बार किसी कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। वह सोमवार सुबह प्रयागराज में जन सुनवाई कर रहे थे। जनता से सीधे रूबरू होते हुये उप मुख्यमंत्री ने उनकी न केवल समस्याएं सुनी, बल्कि उन्हें शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। दूर-दूर से आए हुए लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी समस्या के निस्तारण में लापरवाही या हीलाहवाली किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगी। उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने आज प्रयागराज के जमुनापार इलाके में द जेनेसिस इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षकों की बदौलत जहां एक ओर देश, शिक्षा और तकनीक के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है, वहीं नए-नए अनुसंधानो को पंख भी लग रहे हैं।

श्री मौर्य ने अपने सारगर्भित और अर्थपूर्ण संबोधन में जहां शिक्षकों और छात्रों में एक नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार किया, वहीं शिक्षकों को अपने दायित्वों के निर्वहन के लिये कृतज्ञता भी जाहिर की। यही नहीं शिक्षकों व शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षकों ने देश व समाज के निर्माण में जिस अग्रणी भूमिका का निर्वहन किया है, वह इतिहास के पन्नों में हमेशा छाप छोड़ती रहेगी। उप मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शिक्षकों को सलाह दी कि वे छात्रों का मनोबल ऊंचा करें। उनके अंदर महापुरुषों के महान आदर्शो व जीवन संस्कारों की याद ताजा करें तथा राष्ट्रोत्प्रेरक शिक्षा को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने तथा छात्रों में उच्च नैतिक आदर्शों की स्थापना के लिए लोक निर्माण विभाग डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम गौरव पथ योजना के तहत टापरों के घरों तक सड़कें बनवा रहा ह, जिससे अन्य छात्र भी प्रेरणा ले सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com