राज्य स्तरीय क्रिकेट व कबड्डी प्रतियोगिता का मनोज सिंह ने किया समापन
वाराणसी। स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एंड प्रमोशन एसोसिएशन-पूर्वांचल, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जयप्रकाश पब्लिक स्कूल, करौता में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय क्रिकेट व कबड्डी चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। इस प्रांतीय प्रतियोगिता क्रिकेट में वाराणसी मिर्जापुर को हराकर एवं कबड्डी में बलिया ने प्रयागराज को हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज सिंह ने अव्वल स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को ट्राफी, मेडल और प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर मौजूद संस्था के अध्यक्ष व पार्षद अमित जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से कुल 400 खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों की तरफ से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें हर टीम तीन टीमों से खेले और एक-दुसरे को हराकर सेमीफाइनल व फाइनल में पहुंचे।
क्रिकेट प्रतियोगिता में वाराणसी प्रथम, मिर्जापुर द्वितीय व बलिया तीसरे स्थान पर रहा। जबकि कबड्डी प्रतियोगिता में बिलया प्रथम, प्रयागराज द्वितीय व गाजीपुर तीसरा स्थान हासिल किया। फाइनल मैच जीतने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपये नगद व ट्राफी से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता सुबह से शुरु होकर देर रात चली। मैदान में आधुनिक बल्वों के जरिए प्रकाश की प्रयाप्त व्यवस्था की गयी थी। प्रतियोगिता का संचालन संस्था के सचिव अभिषेक सिंह व महासचिव मदनमोहन यादव ने किया। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल के क्षेत्र में भविष्य निर्माण करने की बात कही। प्रतियोगिता के पहले दिन गाजीपुर वाराणसी, बलिया, सोनभद्र, जौनपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, मऊ, अयोध्या, आजमगढ़, लखनऊ, व गोरखपुर जनपद की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन कर रहे पूर्व एमएलसी विनीत सिंह ने किया था। मुख्य अतिथि ने आयोजक अमीत जायसवाल को धन्यवाद देते हुये कहा कि पाश्चात्य खेलों के बढ़ते प्रभाव के कारण हमारे प्राचीन खेल विलुप्त होते जा रहे हैं, इस खेल को जीवित रखना क्षेत्र की संस्कृति की सेवा के समान है। कार्यक्रम के आयोजक अमीत जायसवाल ने कबड्डी के खेल को वर्तमान की आवश्यकता बताते हुये कहा कि यह हमारा प्राचीन खेल है। क्रिकेट जैसे खेल के प्रभाव के कारण यह खेला कम जाता है। खेल से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते है।