अब यूपी की गोशालाओं में गायें पहनेंगी जूट के कोट, खाएंगी गुड़

सीएम योगी के निर्देश पर पशु पालन विभाग ने उठाया कदम

लखनऊ। योगी सरकार ने सर्दी के मौसम में सूबे की गायों को ठंड से बचाने के लिए एक अहम फैसला लिया है। गौशालाओं में रहने वाली गायों को जाड़े से बचाने के लिए खाने में गुड़ दिया जाएगा और जूट व बोरी के बने कोट पहनाए जाएंगे। पशु पालन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। इसके अलावा गौशालाओं में जमीन पर पुआल बिछाई जाएगी, ताकि कड़ाके की ठंड में गायों को सर्दी से बचाया जा सके। पुश पालन विभाग के संयुक्त निदेशक विद्या भूषण सिंह के मुताबिक प्रदेश में 5173 गौशालाएं हैं। यहां पर करीब 5 लाख 26 हजार से अधिक गायें रहती हैं। उन्होंने बताया कि जाड़े की शुरुआत के साथ ही गौशालाओं में पुआल बिछाने का काम शुरू कर दिया गया था। लगभग सभी गौशालाओं में गायों के बैठने के लिए पुआल बिछाने का काम पूरा हो गया है।

इसके अलावा गायों के लिए जूट के बोरे से बने कोट की व्यवस्था की जा रही है। इससे गायों को ठंड नहीं लगेगी। साथ ही गौशालाओं को मोटी पॉलीथीन के पर्दे या तिरपाल से ढका जा रहा है, ताकि ठंडी हवाएं न घुसे। संयुक्त निदेशक ने बताया कि मोटे पर्दे और कवर बनाने के लिए जूट के थैलों व बोरों को एक साथ सिल कर तैयार किया जा रहा है। गाय के कोट बनाने के लिए उसी जूट के थैले का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे सर्दियों में गर्म रहने के लिए गायों को पहनाया जाएगा। जूट बैग जिला आपूर्ति विभाग की तरफ से प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों में ग्राम पंचायतें मनरेगा बजट के तहत गाय के लिए कोट बनाएंगी और पशुशालाओं को पॉलीथिन और अन्य सामग्री के साथ कवर किया जाएगा। पशु पालन विभाग के अनुसार गायों को ठंड से बचाने के लिए गौशालाओं में अलाव की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा गायों को खाने में सामान्य चारा के साथ गुड़ भी दिया जाएगा। विभाग द्वारा इसकी व्यवस्था भी की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com