सभी जनपदों में सुरक्षित कोल्ड चेन स्थापित करने के निर्देश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोविड वैक्सीन को स्टोर करने के लिये प्रदेश के सभी जनपदों में कोल्ड चेन स्थापित की जाए। उन्होंने मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा अपर मुख्य सचिव गृह को टीम बनाकर वैक्सीन स्टोरेज की सुरक्षा के प्रबन्ध करने के निर्देश दिये।मुख्यमंत्री ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 वैक्सीन के स्टोरेज के लिये पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये राज्य सरकार संकल्पबद्ध है और इस दिशा में सभी प्रयास किये जा रहे हैं।
इससे पहले मुख्यमंत्री प्रदेश में वैक्सीन स्टोरेज क्षमता को 15 दिसम्बर तक बढ़ाकर 2.30 लाख लीटर करने के निर्देश दे चुके हैं। उन्होंने जनपद तथा मण्डल स्तर पर कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज के लिये सुरक्षित कोल्ड चेन की व्यवस्था करने के निर्देश दिये थे। उन्होंने वैक्सीन लगाने के लिये बड़ी संख्या में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इसके साथ ही, पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए वैक्सीन की सुरक्षा के सभी इन्तजाम किये जाएं, ताकि वैक्सीन की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि वैक्सीन स्टोरेज स्थल की सुरक्षा बिल्कुल उसी प्रकार से सुनिश्चित की जाए, जिस प्रकार से चुनाव के दौरान ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में वर्तमान में मौजूद कोल्ड चेन की क्षमता 90 हजार लीटर है, जिसे अब बढ़ाकर 2.30 लाख लीटर करने के लक्ष्य को मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक समय पर हासिल कर लिया जाएगा।