लगातार पांचवें दिन महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल, जानिए अब कितनी चुकानी होगी कीमत

वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी का बोझ आहिस्ता-आहिस्ता घरेलू बाजार में इसके उत्पादों के खुदरा ग्राहकों पर दिया जाने लगा है। रविवार को लगातार पांचवें दिन देश में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं। रविवार को देश मे पेट्रोल की कीमत में करीब 28 पैसे और डीजल की कीमत में करीब 30 पैसे की तेजी आई है। इससे राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल का भाव दो वर्षो के उच्च स्तर पर चला गया है। दिल्ली में रविवार को पेट्रोल का दाम 83.41 रुपये और डीजल का 73.62 रुपये लीटर हो गया है।

वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल के भाव में तेजी के चलते घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 20 नवंबर से डीजल और पेट्रोल के भावों में 14 बार वृद्धि कर चुकी हैं। बाजार के जानकारों के मुताबिक कोविड-19 का टीका उपलब्ध होने के बाद कारोबारी गतिविधियों में और तेजी आएगी और ईधन की मांग बढ़ेगी।

देश के अन्य बड़े महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों की बात करें, तो मुंबई में रविवार को पेट्रोल बढ़ोत्तरी के साथ 90.01 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल बढ़ोत्तरी के साथ 80.20 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चेन्नई में रविवार को पेट्रोल 86.21 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 78.93 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बेंगलुरु की बात करें, तो यहां रविवार को पेट्रोल 86.16 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 78 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में रविवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 84.86 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 77.15 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां रविवार को पेट्रोल का भाव बढ़त के साथ 85.92 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 78.79 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल रविवार को बढ़त के साथ 83.33 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 73.91 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। उधर चंडीगढ़ में रविवार को पेट्रोल 80.26 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 73.32 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com