वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर बड़ा हादसा, बनारस से लौट रही थी बारात
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-जौनपुर हाईवे के असबरनपुर गांव के पास रविवार को तेज रफ्तार बस ने बोलेरो को टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दूल्हे के मामा, मौसा समेत तीन बरातियों की मौत हो गई। दूल्हे के पिता और बड़े भाई समेत पांच गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है। चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
तरियारी सेहमलपुर गांव निवासी रामजीत सरोज के बेटे शैलेंद्र की बरात बौराहा बड़ागांव वाराणसी गई थी। सुबह लौटते समय असबरनपुर गांव के समीप बरातियों से भरी बोलेरो जौनपुर से वाराणसी की तरफ जा रही प्राइवेट बस से टकरा गई। टक्कर के बाद बोलेरो करीब पचास मीटर तक लुढ़कते हुए डिवाइडर तोड़ सड़क के दूसरे लेन पर चली गई। बस का भी अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बोलेरो सवार दूल्हे का मामा रामलाल सरोज(50) निवासी उदपुर, मौसा जवाहिर(60) निवासी डिंगरपुर, कोतवालपुर निवासी संजय चौबे(50) की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो चालक व दूल्हे का बड़ा भाई अतुल सरोज(36), पप्पू उर्फ इद्रिश(50), मजीद(50), रामजीत सरोज(55) समेत पांच लोग घायल हुए सभी को प्रारंभिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।