सीएम योगी ने जताया शोक, शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद वाराणसी खंड के शिक्षक निर्वाचन में मतगणना के लिए पर्यवेक्षक बन कर आये सीनियर आईएएस अजय कुमार सिंह का शनिवार को निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। सूचना पाते ही जनपद के आला अफसर अस्पताल में पहुंच गये। पर्यवेक्षक को शुक्रवार की सुबह सर्किट हाउस में दिल का दौरा पड़ने पर उनके अंगरक्षकों ने मकबूल आलम रोड स्थित शुभम अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल में उनकी हालत नाजुक देखकर वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा था। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार सुबह साढ़े 9 बजे सीनियर आईएएस ने अंतिम सांस ली। वर्ष 1998 बैच के सीनियर आईएएस अफसर के निधन से अफसर भी शोकाकुल हो गये।
आईएएस अजय सिंह के निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। सीनियर अफसर अजय सिंह की तबीयत बिगड़ने की खबर आगरा में ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी निभा रहीं आईएएस पत्नी नीना शर्मा को मिली तो वह कार से ही बनारस के लिए रवाना हुई। लेकिन सड़क से वहां तक पहुंचने में देरी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने हेलीकॉप्टर मुहैया कराई। जनपद कन्नौज से उन्हें हेलीकॉटर से वाराणसी भेजा गया। दोपहर करीब डेढ़ बजे वह बनारस पहुंच गईं। नीना शर्मा भी आगरा में ऑब्जर्वर के रूप में तैनात थी।