कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रायल के आने वाले सकारात्मक परिणाम से यह संकेत मिल रहा है कि अब दुनिया कोरोना मुक्त होने के सपने देख सकती है। संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य प्रमुख ने शुक्रवार को यह दावा किया कि वैक्सीन ट्रायल के पॉजिटिव रिजल्ट का अर्थ है कि अब हम महामारी के अंत के बारे में सोच सकते हैं, इसका ख्वाब देख सकते हैं। जानें दुनिया के तमाम देशों में विकसित हो रहे वैक्सीन से जुड़े अपडेट्स-
– विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने कोवैक्स (COVAX) के वैश्विक वितरण को लेकर उम्मीद जताई है कि अगले साल की शुरुआत में लोगों के बीच इसके खुराक उपलब्ध होंगे।
– ब्रिटेन में भी फाइजर वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है और तो और यहां साइड इफेक्ट्स के लिए भी सरकार की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है।
– भारत में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस वैक्सीन तैयार हो जाएगी। उन्होंने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक में कहा कि ‘जैसे ही वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलेगी, भारत में टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया जाएगा।’