भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना को सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी शुआई जैंग के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. इसके साथ ही अंकिता एशियाई खेलों की महिला एकल स्पर्धा में पदक जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय बनीं.
अंकिता को मिला ब्रॉन्ज मेडल
25 साल की अंकिता ने चीनी खिलाड़ी के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया. लेकिन दो घंटे से अधिक चले मुकाबले में 4-6, 6-7 (6) से हार का सामना करना पड़ा. इस सेमीफाइनल मुकाबले में अंकिता ने शानदार शुरुआत की. पहले सेट में वो अपनी प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर लीड ले रही थीं, लेकिन इस बीच वह चोटिल हो गईं और उन्होंने चोट से उबरने के लिए ब्रेक लिया. फीजियो और डॉक्टरी जांच के बाद अंकिता एक बार फिर कोर्ट पर उतरीं, लेकिन वह अपनी लय कायम नहीं रख पाई. पहले सेट में वह 4-6 से हार गईं.
.@ankita_champ, India's No.1 player in Womens Singles, bags a 🥉at the #ASIANGAMES2018. Her confidence & strength on the court was commendable. 👏👏✌🏻 #IndiaAtAsianGames @asiangames2018 pic.twitter.com/fJEk9ncaxA
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 23, 2018
संघर्ष करने बाद हारीं अंकिता
इसके बाद दूसरे सेट में उन्होंने कड़ा संघर्ष जरूर किया. लेकिन आखिरी में 6-7 से हारकर उन्हें खेल का दूसरा सेट और मैच दोनों गंवाना पड़ा. इस तरह 18वें एशियाई खेलों में उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा. इससे पहले बुधवार को उन्होंने हांग कांग की इउडिस वॉन्ग चॉन्ग को 6-4, 6-1 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाकर अपना यह मेडल पक्का कर लिया था.
Congratulations Ankita Raina for the Bronze medal , our first in Tennis in #AsianGames2018 pic.twitter.com/CuvIyW3eVk
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 23, 2018