गॉर्ड ऑफ आनर से किया गया सम्मानित, सीएम योगी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
गोरखपुर। शुक्रवार को महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के 88 वे संस्थापक सप्ताह समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीएस जनरल विपिन रावत ने किया। मुख्य अतिथि का स्वागत गॉर्ड ऑफ आनर से किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहे। देश के प्रथम सीडीस जनरल विपिन रावत संस्थापक समारोह में हिस्सा लेने के लिए गुरूवार को ही गोरखपुर पहुँँच गए थे। शुक्रवार को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए महाराणा प्रताप परिसर में पहुचे। जहां गॉर्ड ऑफ आनर से उनका स्वागत किया गया। फिर मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया। उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि जनरल विपिन रावत महाराणा प्रताप इंटर कालेज में नए बने भव्य सभा मंच का लोकार्पण किया। इस दौरान वह मंच पर मौजूद गुरु गोरक्षनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ व महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमाओं का लोकार्पण भी किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीडीएस जनरल बिपिन रावत को स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया। इस बीच सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने अपनी तरफ से मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह दिया। इसके बाद दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी सिंह ने उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप का सभा मंच को बनाने वाले इंजीनियर नीरज गौतम को भी सम्मानित किया। डॉ. दिनेश शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महंत दिग्विजय नाथ का गोरखपुर में विशेष योगदान रहा है। महाराणा प्रताप ने देश की आजादी में विशेष योगदान दिया है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने कहा कि समारोह में शामिल होकर जो सम्मान दिया है उसके लिए मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि जनरल विपिन रावत के उद्घोषणा के बाद शोभा यात्रा का शुभारम्भ हुआ। जनरल ने शोभा यात्रा की सलामी भी ली।