NCC की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न, 158 रिक्त स्थानों के लिए 700 अभ्यर्थी
वाराणसी। ‘ सेना के प्रति नवयुवकों का रूझान, उनकी अनुशासनप्रियता एवं कठोर जीवन के प्रति उनके आकर्षण को दर्शाता है। यह किसी भी राष्ट्र के लिए एक शुभ संकेत है।’ उपरोक्त बातें 100वीं बटालियन के समादेश अधिकारी कर्नल आशीष त्रिपाठी ने उदय प्रताप कालेज के तीन कम्पनियों के लिएभर्ती के अवसर पर शुक्रवार को विद्यालय मैदान पर कहा।
चयन प्रक्रिया में रखा गया सामाजिक दूरी पर विशेष ध्यान
भर्ती प्रक्रिया के सन्दर्भ में बताते हुए आपने आगे कहा ‘उदय प्रताप महाविद्यालय में दो और उदय प्रताप इंटर कालेज में वर्तमान में एक कम्पनी कार्यरत है। इन तीनों कम्पनियों के 158 रिक्त स्थान के लिए सात सौ छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। इनकी शारीरिक एवं लिखित परीक्षा के उपरांत इनका चयन किया गया। भर्ती चयन प्रक्रिया में सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए दो दिनों में इस प्रक्रिया को सम्पन्न किया गया।’ इस अवसर पर लेफ्टिनेंट सारनाथ सिंह, लेफ्टिनेंट मयंक सिंह, लेफ्टिनेंट देवनारायण सिंह एवं बटालियन का समस्त पीआई स्टाफ उपस्थित रहा।