लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम 36.74 प्रतिशत वोटिंग
गोरखपुर फैजाबाद खण्ड निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 73.94 प्रतिशत मतदान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में शिक्षक एवं स्नातक कोटे की 11 सीटों पर मंगलवार को 55.47 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। सुबह मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही। दोपहर बाद मतदाता अपने घरों से बाहर निकले तो इसमें तेजी दिखायी दी। हालांकि लखनऊ खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की उदासीनता के कारण सबसे कम महज 36.74 प्रतिशत ही वोटिंग हो सकी। वहीं गोरखपुर फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में सर्वाधिक 73.94 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय ने बताया कि शाम पांच बजे तक आगरा खण्ड स्नातक में 41.56 प्रतिशत, इलाहाबाद झांसी खण्ड स्नातक में 41.10 प्रतिशत, लखनऊ खण्ड स्नातक में 36.74 प्रतिशत, मेरठ खण्ड स्नातक में 42.86 प्रतिशत और वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 39.33 प्रतिशत मतदान हुआ।
इसी प्रकार आगरा खण्ड शिक्षक में 70.78 प्रतिशत, बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक में 73.48 प्रतिशत, गोरखपुर फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 73.94 प्रतिशत, लखनऊ खण्ड शिक्षक में 58.99 प्रतिशत, मेरठ खण्ड शिक्षक में 62.60 प्रतिशत तथा वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 68.83 प्रतिशत मतदान हुआ। पांच खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 114 उम्मीदवार तथा छह खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 85 उम्मीदवार अर्थात 11 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 199 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान के साथ ही भाजपा, सपा, कांग्रेस, विभिन्न शिक्षक संगठन और निर्दलीय उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। इस चुनाव से बहुजन समाज पार्टी ने दूरी बनायी रखी।
उल्लेखनीय है कि लखनऊ खण्ड स्नातक से कांति सिंह, वाराणसी खण्ड स्नातक से केदारनाथ सिंह, आगरा खण्ड स्नातक से डॉ. असीम यादव, मेरठ खण्ड स्नातक से शिक्षक नेता हेम सिंह पुंडीर, इलाहाबाद-झांसी खण्ड स्नातक से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा, लखनऊ खण्ड स्नातक से उमेश द्विवेदी, वाराणसी खण्ड शिक्षक से चेत नारायण सिंह, आगरा खण्ड शिक्षक से जगवीर किशोर जैन, मेरठ खण्ड शिक्षक से नेता शिक्षक दल ओम प्रकाश शर्मा, बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक से संजय कुमार मिश्र और गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक से ध्रुव कुमार त्रिपाठी का कार्यकाल समाप्त होने के कारण ये चुनाव सम्पन्न हुआ। मतगणना 03 दिसम्बर को होगी तथा 07 दिसम्बर से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जाएगा।