लखनऊ। राज्य सरकार ने मंगलवार की देर शाम को 24 और आईपीएस अफसरों को तबादला किया है। इसे कुछ ही मिनट पहले 19 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया था। कुल मिलाकर 43 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं। तबादलों के क्रम को जारी रखते हुए आशीष श्रीवास्तव को एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ भेजा गया है। इनके अलावा यमुना प्रसाद को स्टाफ ऑफिसर आईजी पीएसी मुख्यालय, नित्यानंद राय को एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ, ब्रजेश सिंह को यूपी डायल 112 लखनऊ, देवेन्द्र नाथ को एसपी सीबीसीआईडी लखनऊ, देव रंजन वर्मा को एसपी एसआईटी लखनऊ, स्वप्निल ममगई को ईओडब्ल्यू लखनऊ, चारू निगम को कमांडेंट पीएसी मेरठ, अपर्णा गुप्ता को एसपी रेलवे मुरादाबाद, मिर्जा मंजर बेग को एसपी पावर कारपोरेशन, अनिल मिश्रा को एसपी प्रशासन डीजीपी मुख्यालय, सचिंद्र पटेल को एसपी एटीएस लखनऊ, सोनम कुमार को एडिशनल एसपी ग्रामीण गोरखपुर, निपुण अग्रवाल को एडिशनल एसपी शाहजहांपुर, केशव कुमार को एसपी मेरठ, के वेंकट अशोक को एडिशनल एसपी आगरा, इराज राजा को एडिशनल एसपी गाजियाबाद, सत्यजीत गुप्ता को एडिशनल एसपी आगरा, कुलदीप सिंह गुनावत को एडिशनल एसपी अलीगढ़, आदित्य लंगे को एडिशनल एसपी वाराणसी सुरक्षा, अर्पित विजय वर्गी को एडिशनल एसपी मुजफ्फरनगर, कासिम आब्दी को एडिशनल डीसीपी कमिश्नरेट लखनऊ, सौरभ दीक्षित को एडिशनल एसपी प्रयागराज, अतुल शर्मा को एडिशनल एसपी सहारनपुर जनपद में नई तैनाती दी है।