वरिष्ठ पत्रकार और लेखक कुलदीप नैयर का बुधवार रात को नई दिल्ली में निधन हो गया. कुलदीप नैयर 95 साल के थे. नैयर के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़ी हस्तियों ने दुख जताया. कांग्रेस पार्टी के ट्विटर के जरिए भी उनके निधन पर दुख जताया गया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा कि कुलदीप नैयर के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. वह शानदार पत्रकार और लेखक थे, उन्होंने इमरजेंसी में लोकतंत्र की आवाज को बुलंद किया था. उनके पाठक उन्हें मिस करेंगेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा कि कुलदीप नैयर हमारी पीढ़ी के सबसे विद्वान लोगों में से एक थे. इमरजेंसी के दौरान उनके कड़े विरोध, समाज के लिए योगदान के लिए उन्हें देश हमेशा याद रखेगा.