स्नातक-शिक्षक एमएलसी चुनाव में धीमी गति से मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधान परिषद में शिक्षक एवं स्नातक कोटे की 11 सीटों पर मंगलवार प्रात: आठ बजे से जारी है। मतदान बेहद धीमी गति से चल रहा है और मतदाता अभी खुलकर अपने घरों से बाहर नहीं निकले हैं। दोपहर बाद इसमें तेजी आने की सम्भावना है। मतदान शाम पांच बजे तक होगा। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र राय ने बताया कि प्रात: दस बजे तक 11 निर्वाचन क्षेत्रों पर औसतन 6.01 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें आगरा खण्ड स्नातक में 3.52 प्रतिशत, इलाहाबाद झांसी खण्ड स्नातक में 3.67 प्रतिशत, लखनऊ खण्ड स्नातक में 3.41 प्रतिशत, मेरठ खण्ड स्नातक में 5.44 प्रतिशत और वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 4.20 प्रतिशत सहित आगरा खण्ड शिक्षक में 5.95 प्रतिशत, बरेली-मुरादाबाद खण्ड शिक्षक में 8.20 प्रतिशत, गोरखपुर फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 8.50 प्रतिशत, लखनऊ खण्ड शिक्षक में 7.80 प्रतिशत, मेरठ खण्ड शिक्षक में 7.43 प्रतिशत तथा वाराणसी खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 8.00 प्रतिशत मतदान हुआ। पांच खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 114 उम्मीदवार तथा छह खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 85 उम्मीदवार अर्थात 11 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 199 उम्मीदवार मैदान में हैं। कोरोना के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1,000 तक रखने के निर्देश दिए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com