ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद विराट कोहली भारत वापस आ जाएंगे। इस वक्त टेस्ट टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे हैं और विराट के नहीं रहने पर वही टेस्ट टीम की कप्तानी भी करेंगे। अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने बताया है कि अगर विराट ना हों तो रहाणे नहीं इस खिलाड़ी को टेस्ट टीम की कप्तानी देनी चाहिए।
क्लार्क ने कहा कि, अगर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन करता और मुझे पता होता कि विराट पहले टेस्ट के बाद नहीं खेलेंगे तो मैं कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा का चयन करता। मुझे लगता है कि विराट कोहली के नहीं होने पर रोहत शर्मा को भारत की कप्तानी करने की जरूरत है। उन्होंने रोहित के बारे में कहा कि उनकी कप्तानी और लीडरशिप लाजवाब है। एक बार फिर से उन्होंने आइपीेएल में अपनी कप्तानी को साबित किया और पांचवीं बार टीम को खिताब दिलाया। उन्हें पता है कि किस तरह से टीम को लीड करना है।
क्लार्क ने कहा कि अगर विराट कोहली टीम में नहीं हैं तो रोहित शर्मा को ही हर प्रारूप में टीम का कप्तान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विराट के जाने के बाद उन्हें नंबर छह पर खेलना चाहिए और कप्तानी करनी चाहिए। वहीं उन्होंने रहाणे के बारे में कहा कि मैं इस खिलाड़ी को काफी पसंद करता हूं। वो शानदार खिलाड़ी है और उसकी कप्तानी भी काफी अच्छी है। तकनीकी तौर पर वो काफी अच्छा कप्तान है और भारत के लिए वो अच्छा करेगा।
उन्होंने कहा कि, ये रहाणे के लिए एक अच्छा अवसर है और अगर विराट के नहीं रहते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में हरा दिया तो ये एक कमाल की उपलब्धि होगी। भारत के पास अच्छे खिलाड़ियों की कमी नहीं है और उन्हें विश्वास करना होगा कि वो काफी शानदार हैं जो कंगारू टीम को हरा सकते हैं। आपको बता दें कि रोहित टेस्ट सीरीज में खेलेंगे या नहीं इसका फैसला 11 दिसंबर को होगा। फिलहाल वो पहले दो टेस्ट से बाहर हैं। भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होगी।