कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह सवारियों से वैन कार में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस मार्ग दुर्घटना में कार चालक, महिला सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। दुर्घटना देख ग्रामीण पहुचे और पुलिस को सूचना देते हुए कार में फंसे लोगों को निकाला गया। मौके पर पहुची पुलिस ने घायलों एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाते हुए राहत कार्य के साथ मृतकों की शिनाख्त में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, शिवराजपुर के धन्नी निवादा गांव के पास जीटी रोड पर आज सुबह सवारियों से भरी वैन कार कानपुर की ओर आ रही थी। जैसे ही कार यहां से निकल रही थी तभी तेज रफ्तार रोडवेज बस सामने से आई और कार में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही चीख पुकार मच गई और कार के छत सहित परखच्चे उड़ गए। भीषण हादसा देख तुरन्त ग्रामीणों की भीड़ लग गई और पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी गई। हादसे में चालक, महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला। मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को अस्पताल इलाज के लिए भेजा और दुर्घटना के चलते जीटी रोड पर लगे जाम को हटवाया। इस भीषण दुर्घटना में कार चालक, महिला समेत तीन लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने शिनाख्त के साथ ही अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।