केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने अवैध कोयला व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिम बंगाल समेत तीन राज्यों में 40 स्थानों पर छापेमारी की है। सीबीआइ ने यह कार्रवाई कथित रूप से कोयला माफिया और रिश्वतखोरी के मामलों की चल रही जांच के तहत की है।
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रहने वाले अनूप माझी को इस अवैध कोयला व्यापार का किंगपिन बताया जा रहा है। उसके कार्यालयों और सहायकों के प्रतिष्ठानों पर सीबीआइ ने छापेमारी की है।
बंगाल के अलावा झारखंड और बिहार में छापेमारी हुई है। पश्चिम बंगाल में, आसनसोल के अलावा, बर्दवान जिले के दुर्गापुर, रानीगंज और दक्षिण 24 परगना जिले के बिष्णुपुर समेत अन्य जगहों पर तलाशी जारी है। यह खबर शुरुआती जानकारी के आधार पर बनाई गई है। ज्यादा जानकारी के लिए बने रहे दैनिक जागरण के साथ।