गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में गाजीपुर निवासी व जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा 2 दिसंबर को गाजीपुर पहुंचेंगे। गौरतलब हो कि मनोज सिन्हा गाजीपुर से सांसद रहते हुए पूर्व में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री व संचार मंत्री स्वतंत्र प्रभार रह चुके हैं। जिन्हें गत 6 अगस्त को जम्मू कश्मीर का लेफ्टिनेंट गवर्नर बनाया गया। लेफ्टिनेंट गवर्नर बनने के बाद उनका जनपद में प्रथम आगमन से स्थानीय लोग काफी उत्साहित हैं। प्रभारी अधिकारी (प्रोटो) जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर ने बताया कि 2 दिसम्बर दिन बुधवार साढ़े दस बजे वाराणसी हवाई अड्डा से प्रस्थान कर 11 बजे अंधऊ हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। तत्पश्चात यहां से सड़क मार्ग से अपने गांव मोहनपुरा जाएंगे। जहां अपने पैतृक गृह पर एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद यहां से दो बजे वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे। मनोज सिन्हा 30 नवंबर को वाराणसी पहुंचेंगे। एक दिसंबर को शिक्षक एमएलसी का चुनाव होने के कारण वह वाराणसी में ही रहेंगे।
2 दिसंबर को वह वहां हवाई मार्ग से जनपद के अंधऊ हवाई अड्डा पर उतरेंगे। यहां से सीधे अपने गांव मोहनपुरा जाएंगे जहां अपने पैतृक आवास पर एक धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे। वहां से सीधे शहर के रामलीला मैदान आयोजित स्वागत समारोह में पहुंचेंगे, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। गौरतलब है कि जिस तरह से पूर्व रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की जिलेवासियों में लोकप्रयितता है। जिले की कई उपलब्धियां श्री सिन्हा के नाम से जानी जाती है। इतना ही नहीं उनके प्रयास से जिले में शुरु किए गए कई विकास कार्य अभी भी चल रहे हैं, जिसे देख लोगों को सिन्हा जी की याद आ जाती है। श्री सिन्हा के जम्मू-कश्मीर का उपराज्यपाल बनने पर जनपदवासियों खुशी की लहर दौड़ गई थी। आज अपने लोकप्रिय नेता के एलजी बनने के बाद जनपद में प्रथम आगमन के तहत जनपद वासियों में उत्साह का माहौल बना हुआ है।