भोपाल। आज 27 नवंबर को कवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती है। हरिवंश राय बच्चन काफी मशहूर कवि भी हैं। मधुशाला उनकी काफी मशहूर कविता है. इसके अलावा भी उन्होंने कई कविताएं लिखी हैं जो जीवन, विरह, उम्मीद और प्रेम जैसी कई भावनाओं को दर्शाती है। उनका जन्म सन 1907 में इलाहाबाद में हुआ। वे बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता है। कवि हरिवंशराय बच्चन की जयंती पर सीएम शिवराज ने उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार सुबह ट्वीट कर कवि हरिवंश राय बच्चन को जयंती पर नमन कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘मिट्टी का तन,मस्ती का मन, क्षण भर जीवन-मेरा परिचय! अपनी कविताओं में सदैव आशा, उत्साह, उमंग के रंगों को नव आकार देने वाले प्रसिद्ध कवि हरिवंश राय बच्चन की जयंती पर नमन! आपकी रचनाएं सदैव नव सृजन व उत्साह के पुष्प पल्लवित कर लोगों को उल्लासमय जीवन जीने के लिए प्रेरित करती रहेंगी। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने हरिवंशराय बच्चन को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा ‘तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ। प्रखर छायावाद और आधुनिक प्रगतिवाद के प्रमुख स्तंभ माने जाने वाले श्री हरिवंश राय बच्चन जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन