बुधवार सुबह मुंबई के परेल इलाके के क्रिस्टल बिल्डिंग में आग लगी आग को बुझा दिया गया है. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने बिल्डिंग के अंदर जाकर जांच भी की कि कोई अंदर फंसा न हो. कुल आठ लोगों को बाहर निकालकर केईएम अस्पताल भेज दिया गया है. खबर है कि दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है.
आग 16 फ्लोर वाले इस बिल्डिंग के 9वें और 10वें फ्लोर पर लगी थी. क्रिस्टल टावर परेल इलाके के हिंदमाता सिनेमा के पास स्थित है. आग बुझाने के लिए 20 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था. अधिकारियों ने इसे लेबल-2 का आग बताया है. जो लोग बिल्डिंग में फंसे थे उन्हें क्रेन की मदद से बाहर करके अस्पताल पहुंचाया गया.
फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के अनुसार जून 2018 के शुरुआत में मुंबई के ही प्रभादेवी इलाके के ब्यूमॉन्ड टावर में आग लग गई थी जो कि पांच घंटे बाद बुझाई जा सकी थी. उस वक्त 90 से ज़्यादा लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला गया था और कोई भी हताहत नहीं हुआ था.