DST फेलोशिप के लिए चुनी गई गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्राएं

अंजली पांडेय को गणित और आकांक्षा सिंह को वनस्पति विज्ञान से चयन

गोरखपुर। गोरखपुर के दीनदयाल उपध्याय विश्वविधालय की छात्रा अंजली और आकांक्षा ने विश्वविद्यालय के साथ जनपद का भी मान बढ़या है। उन्हें विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी द्वारा दिये जाने वाले डीएसटी फेलोशिप के लिए चुना गया है। देशभर से मात्र 216 छात्रों में गोरखपुर की दो छात्राओं का चयन विश्वविध्यालय, जनपद और आसपास के छात्रों के लिए गौरव के साथ प्रेरणादायक भी है। यूपी के राज्य विश्वविद्यालयों से सिर्फ इन दोनों छात्राओं को फैलोशिप के लिए चुना गया है। इस फैलोशिप के तहत दोनों छात्राओं की पांच साल तक रिसर्च का खर्च अनुदान के रूप में मिलेगा। अंजली गणित विभाग के प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव और आकांक्षा वनस्पति विज्ञान की प्रो. स्मृति मल्ल के निर्देशन में शोध कर रही हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने दोनों मेधावी छात्राओं को इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com