पटना। देश में आरक्षण की राजनीति तेज है। ताजा मामला बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नए आरक्षण राग का है। जदयू नेता ऋषि मिश्रा ने कहा है कि आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण वर्ग को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। दूसरी ओर जदयू की इस मांग पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जनता को भ्रमित करने की चाल है। जब केंद्र व राज्य दोनों जगह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की ही सरकार है तो परेशानी क्या है?
जदयू नेता ने कहा: गरीब सवर्णों को भी मिले आरक्षण का लाभ
ऋषि मिश्रा ने कहा तो गरीब सवर्णों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। वर्तमान आरक्षण को जैसा है, वैसा ही छोडते हुए गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ देने के लिए सरकार अध्यादेश ला सकती है। उन्होंने कहा कि हमें अगली पीढ़ी के लिए भी सोचना होगा। ऋषि मिश्रा ने कहा कि अपनी मांग को लेकर वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे। मांग के समर्थन में आगामी दो अक्टूबर को एक दिन का धरना भी देंगे।
जदयू ने भी दिया समर्थन
पार्टी नेता ऋषि मिश्र की मांग को जदयू का आधिकारिक समर्थन भी मिला है। पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति-जनजाति की तरह गरीब सवर्णों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए।
राजद का आरोप: केवल भ्रम फैला रहा जदयू
गरीब सवर्णों के लिए आरक्षण की मांग पर राजद नेता विजय प्रकाश ने सवाल किया कि जब केंद्र व राज्य दोनों जगह राजग की सरकारें हैं, तो गरीब सवर्णों को आरक्षण का लाभ देने में क्या परेशानी है? सरकार चाहे तो आरक्षण दे सकती है, लेकिन देना नहीं चाहती। जदयू केवल भ्रम फैलाना चाहता है।