लखनऊ। एक्सीलिया स्कूल में पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए भारत की पहली पेशेवर अकादमी खुल गयी है। खास बात ये है कि इस अकादमी में हर उम्र और सभी तरह के खिलाड़ियों को मार्गदर्शन का मौका अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच श्री गौरव खन्ना के जरिये प्राप्त होगा। जिन्हें हाल ही में द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया है। अकादमी का नाम भी गौरव खन्ना एक्सीलिया बैडमिंटन अकादमी (GKEBA) है। अकादमी में प्रशिक्षुओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ के अलावा कुशल विशेषज्ञों की देखरेख में निखरने का मौका मिलेगा। फिजियोथेरेपिस्ट, पोषण विशेषज्ञ और मनोविज्ञानिकों के माध्यम से उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखा जायेगा। अंतर्राष्ट्रीय मानकों से पूरी तरह सुसज्जित गौरव खन्ना एक्सेलिया बैडमिंटन अकादमी (GKEBA) का पहला बैच 1 दिसंबर, 2020 से शुरू होगा, जिसके लिए पंजीकरण शुरू हो चुके हैं।