सीईपीसी चेयरमैन ने योगी को सौंपा बुनकरों की हाड़तोड़ मेहनत वाली कालीन
मिर्जापुर-भदोही कालीन बेल्ट को ओडीओपी का तोहफा देने के लिए बधाई दी
वाराणसी। कालीन बेल्ट मिर्जापुर-भदोही के बुनकरों ने अपनी कारीगरी का बेजोड़ कलाकारी प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री योगी की चित्र उकेरा है। इसके पहले बुनकरों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चित्र को कालीन पर उकेरा था। यह कालीन लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। बुनकरों की हाडतोड़ मेहनत से बनी इस कालीन को कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री योगीनाथ सिंह को एक समारोह में भेंट किया। मुख्यमंत्री मिर्जापुर के टांडाफाल स्थित गोआश्रय स्थल पर गोपाष्टमी के अवसर पहुचे थे। यहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी से भेंट कर सिद्धनाथ सिंह ने उन्हें मिर्जापुर-भदोही कालीन बेल्ट को ओडीओपी का तोहफा देने के लिए बधाई दी।
इस अवसर पर श्री सिंह ने स्मृति चिन्ह स्वरूप एक यादगार अनूठा उपहार भी उन्हें दिया, जो मिर्जापुर के बुनकरों द्वारा बनाया गया एक खूबसूरत गलीचा रहा। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चित्र बड़ी ही खूबसूरती के साथ उकेरा गया है। सिद्धनाथ सिंह की मानें तो मुख्यमंत्री जो प्रदेश के विकास एवं जन-जन की सुरक्षा को लेकर अत्यंत संवेदनशील हैं, उनके प्रति यहां के कालीन निर्यातक और बुनकर सभी कृतज्ञ हैं, क्योंकि ओडीओपी का लाभ इन सभी को भविष्य में मिलना तय है। इससे यहां की अर्थव्यवस्था में सुधार होगी। लोगों को रोजगार मिलेगा। उनका यह गलीचा मुख्यमंत्री को यहां के कुटीर उद्योग की सदैव याद दिलाएगा। ऐसी उम्मीद वे सभी कालीन व्यवसाय निर्यातक करते हैं। मुख्यमंत्री के साथ जल शक्ति मंत्री भारत सरकार श्री गजेन्द्र सिंह तथा जल शक्ति मंत्री उप्र श्री महेन्द्र सिंह और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।