महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5640 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 17,68,695 हो गई है। संक्रमण से 155 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 46,511 पर पहुंच गई है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी सरकारी व निजी स्कूल 30 नवंबर तक बंद रहेंगे। स्कूली बच्चों व स्टाफ के लगातार संक्रमित पाए जाने पर सरकार ने यह निर्णय लिया है। कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों व स्कूली विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए सरकारी व निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के साथ ही अध्यापक भी नहीं आएंगे।
पंजाब में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 815 नए मामले सामने आए हैं। वहीं संक्रमणग्रस्त 16 लोगों की मौत हो गई। अब तक संक्रमण से 4572 लोगों की पंजाब में मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार फरीदकोट के पक्खी कलां सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तीन शिक्षिकाएं और एक छात्र संक्रमित मिले हैं। सूबे में अब तक संदिग्ध मामलों की संख्या 29,70,682 पर पहुंच गई है।
देश के प्रतिष्ठित संस्थान लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में कोरोना के 33 मामले सामने आए हैं। इनमें अधिकतर ट्रेनी ऑफिसर शामिल हैं। अकादमी के पांच आवासीय क्षेत्रों को स्थानीय प्रशासन ने 14 दिन के लिए कंटेनमेंट जोन बना दिया। साथ ही 48 घंटे के लिए पूरी अकादमी को बंद कर दिया गया है। फिलहाल सभी ट्रेनी आफिसर ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे।