भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज पर हर किसी का ध्यान है। पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज रमीज रजा ने भी इस सीरीज के रोमांचक होने की उम्मीद की है। उनका मानना है कि भारतीय टीम टेस्ट सीरीज में कप्तान विराट कोहली के आखिरी तीन मैच में नहीं होने के बाद भी खतरनाक साबित हो सकती है। टीम इंडिया की गेंदबाजी मैच का पासा पलटने में सक्षम है।
इंडिया ऑस्ट्रेलिया का ऐसा है कि अब वो पहले वाली पिच तो रही नहीं ऑस्ट्रेलिया में। उनकी जो इस वक्त की पिच है और खासतौर पर जो भारतीय बैटिंग लाइनअप है तो वो लगाम लगा सकते हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाजी में परेशानी यह होगी कि उनको जो दो तीन बड़े खिलाड़ी हैं वो लगातार टॉप क्वालिटी की क्रिकेट खेलकर नहीं आ रहे। जैसे पुजारा है और एक दो खिलाड़ी और जो टेस्ट के विशेषज्ञ हैं।
मैं ये समझ रहा था कि जो आइपीएल का जो खिलाड़ियों को प्रदर्शन है उनको कितना मौका मिलेगा क्योंकि बहुत सारे टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। अगर इनको कहीं परेशानी आएगी तो उन खिलाड़ियों को लेकर आ सकती है जो आइपीएल में नहीं खेले हैं।
भारतीय गेंदबाज ताकतवर, पासा पलट सकती है
भारतीय टीम कि गेंदबाजी बहुत ही ज्यादा अच्छी हो गई है। उसी के आधार पर अब टीम लड़ती भी है। इस बार ऑस्ट्रेलिया में कम उछाल वाली पिच होगी क्योंकि उनको भी पांच दिन की क्रिकेट चाहिए। वो समझते है कि अगर तीन दिन में खेल खत्म हो जाता है। वैसे यह पासा उल्टा भी पड़ सकता है। जैसे लॉर्ड्स में होता है लॉड्स की बड़ी परेशानी यह है कि वो चाहते हैं कि पांच दिन मैच हो क्योंकि उनके इतने सदस्य हैं। तो उसी हिसाब से वो पिच बनाते हैं। इंग्लैंड का ऐसा नहीं है वो कहते हैं कि घरेलू टीम को फायदा पहुंचाने वाली फिच बनाना सही है आपके सदस्यों के लिए हम पिच नहीं बना सकते।