लोकल आइटम को मिल रहा बूम, बाजार में आएं कई नए प्रोडक्ट
-सुरेश गांधी
वाराणसी। इस दीवाली सीजन आत्मनिर्भर भारत की चमक छाई हुई है। ट्रेडिशनल रंगोली से लेकर दीए और फूलों समेत हर व झालरों से लेकर लक्ष्मी गणेश तक में देशी रंग बिखरे हुए है। शहर में ऐसे प्रेंटरपेन्योर है, जो देशी प्रोडक्ट्स को बढावा दे रहे है। ये डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स न सिर्फ लोकल मार्केट को बढ़ावा दे रहे है, बल्कि स्थानीय आर्टिजंस और फूल व्यवसाय वालों को भी कोविडकाल से उबार रहे है। गुरुवार को धनतेरस है। धर्म एवं आस्था की नगरी काशी समेत पूरे पूर्वांचल के बाजारों में जबरदस्त रौनक है। इसे लेकर व्यापारियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। ऑफर्स, छूट और नए आइटम्स से बाजार पटे पड़े हैं। हर कोई शुभ मुहूर्त में खरीदारी कर अपना लाभ पक्का करने की जुगत में है। हालांकि ऑनलाइन खरीदारी का क्रेज भी बढ़ा है। व्यापारियों में ऑनलाइन खरीदारी को लेकर थोड़ी चिंता जरूर है। फिर भी बर्तन बाजार, जूलरी मार्केट, गिफ्ट पैक बाजार, बाइक, कार समेत अन्य मार्केट सात 800 करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना जताई जा रही है। इसमें 100 करोड़ रुपए ऑनलाइन शॉपिंग के होंगे। पिछले साल की तुलना में इस साल बाजार में 15 से 20ः का इजाफा देखा जा रहा है।
पिछले साल धनतेरस पर करीब 700 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। इस बार धनतेरस पर कार, बाइक, इलेक्ट्रानिक्स व जूलरी का 500 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उम्मीद है। रियल एस्टेट इस बार उतना उत्साहित नहीं दिख रहा है, फिर भी 40 से 45 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद लगाये बैठे हैं। धनतेरस पर बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है, लेकिन कीमत बढ़ने से कारोबार महज 80 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। ऑनलाइन मार्केट के जानकारों की मानें तो पिछले साल करीब 80 करोड़ रुपये का ऑनलाइन कारोबार हुआ था। लेकिन इस बार यह बढ़कर 100 करोड़ रुपये तक जाने की उम्मीद जताई जा रही है। क्योंकि युवा वर्ग बाजार में जाने के बजाय ऑनलाइन खरीदारी करते हैं।
इस बार धनतेरस और दिवाली पर लोगों में गोल्ड का क्रेज ज्यादा दिख रहा है। इस फेस्टिव सीजन में प्लैटिनम और डायमंड वाली गोल्ड जूलरी महिलाओं की खास पसंद बनकर उभर रही है। ई-शॉपिंग को लेकर भी लोग इस बार ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में ऑफर और फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध होने के कारण शोरूम में लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस बार बाजार में प्रीमियम व बड़े आकार की वाशिंग मशीन, फ्रीज, एलइडी टीवी, मिक्सर, जूसर, ग्रैंडर की मांग सबसे अधिक है। खन्ना इलेक्ट्रानिक्स के अमित पाठक ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार बेहतर कारोबार की उम्मींद है। बर्तनों के दाम में वृद्धि का असर बाजार में देखा जा रहा है। ग्रोथ अच्छी नहीं है। पिछले कुछ समय से मोबाइल मार्केट में मंदी का माहौल चल रहा था। लेकिन धनतेरस की वजह से इसमें तेजी आने की पूरी उम्मीद है। इसमें परिवार के लोग नया मोबाइल फोन खरीदते हैं। वहीं ऑटोमोबाइल फील्ड में भी तेजी आने की पूरी संभावना है।