निर्यातकों तथा बैंकों की ताजा डालर बिकवाली से अमेरिकी करेंसी के मुकाबले रुपया आज सुबह के कारोबार में 38 पैसे मजबूत होकर 69.77 पर आ गया. अमेरिका-चीन के बीच इस सप्ताह होने वाली व्यापार वार्ता के बीच यह मजबूती आई है. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में गुरूवार को डालर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 70.15 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को पारसी नव वर्ष के मौके पर विदेशी मुद्रा बाजार बंद था.
कारोबारियों के अनुसार अमेरिका-चीन के बीच तनाव कम होने की आशा से सुरक्षित निवेश के रूप में डालर की मांग कम होने से विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में भी अमेरिकी मुद्रा कमजोर हुई. इसका सकारात्मक असर रुपये पर पड़ा.
शेयर बाजार में अच्छी शुरूआत से भी रुपये की धारणा को बल मिला.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 263.06 अंक की बढ़त के साथ 38,210.94 अंक की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. एनएसएई निफ्टी भी 11,500 के स्तर से ऊपर निकल गया है.