कोरोना से जूझ रहे श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ी आनन-फानन में अयोध्या से लखनऊ मेदांता लाया जा रहा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तबीयत बिगड़ गई है उन्हें एंबुलेंस से अयोध्या से लखनऊ लाया जा रहा है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ है और सीने में दर्द की शिकायत है। यातायात पुलिस ने सफेदाबाद के गोल्डेन ब्लाजम होटल से शहीद पथ पर मेदांता तक ग्रीन कारिडोर बना दिया है। हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद है।

बता दें कि महंत नृत्य गोपाल दास कुछ समय पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिसके बाद उनका इलाज गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ था। वह 82 वर्ष के हैं।

महंत नृत्य गोपाल दास अयोध्या आंदोलन के प्रमुख चेहरे रहे हैं। पिछले वर्ष 9 नवंबर को अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए निर्णय पर उन्होंने खुशी जाहिर की थी और कहा कि अब अयोध्या में राममंदिर बनने का सपना जल्द साकार होगा। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन भी कर दिया था।

राम मंदिर पर फैसले की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था बेहद सख्त कर दी गई है। रामजन्मभूमि परिसर की तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार से नगर की शांति न भंग होने पाए। वहीं, दूसरी तरफ फैसले की वर्षगांठ मनाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

बता दें कि पिछले वर्ष नौ नवंबर को भारत के सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर फैसला सुनाया गया था। सोमवार से फैसले का एक वर्ष पूरा हो गया जिसके बाद पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया और अब मंदिर निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।

अयोध्या की सीमाओं के साथ ही राम जन्मभूमि परिसर की तरफ जाने वाले सभी मार्गों की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। राम जन्मभूमि जाने वाले लोगों के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तो कोविड-19 के तहत जारी एडवाइजरी को लेकर अयोध्या में किसी भी प्रकार के आयोजन पर रोक लगा दी गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com